जबलपुर विकास प्राधिकरण के द्वारा प्राधिकरण की नवीन योजना क्रमांक 65 का शुभारम्भ दिनांक 31/08/2016 को किया गया है| लगभग 235 एकड़ की इस योजना में समस्त सुविधाओं एवं आवश्यकताओं को सम्मिलित किया गया है| इस योजना के अंतर्गत किसानो से प्राप्त भूमि के बाद 20 प्रतिशत भूमि जो उन्हें दी जा रही है, वो फ्रीहोल्ड होगी| इस योजना में किसानो से जम्में के अनुबंध सम्बन्धी कार्य तेज़ी से चल रहे हैं| योजना में 48 मीटर चौड़ी एवं 1.35 किमी. लम्बाई की एस.आर. - 3 सड़क का निर्माण भी प्रारम्भ हो चुका है|विशेषताएं – बहुमंजलीय आवासीय क्षेत्र, लोकल शॉपिंग सेंटर, ऑफिस काम्प्लेक्स, हेल्थ सेंटर, स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, शैक्षणिक भूखंड, पुलिस स्टेशन, खेल का मैदान, उद्यान, महानगरों की तर्ज पर सेक्टर प्लानिंग, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का पानी गर्दन में उपयोग करने की योजना, मल्टीलेवल पार्किंग सुविधा, सार्वजानिक एवं अर्धसार्वजनिक सुविधाएँ,48 मीटर चौड़ी मुख्य एस.आर. - 3 सड़क, निजी बसहा तालाब का सौन्दर्यीकरण, वृक्षारोपण, सीवेज प्रणाली एवं भूमिगत नाली, जलप्रदाय, केबल/बिजली के तारों हेतु यूटिलिटी डक्ट|
जबलपुर विकास प्राधिकरण के द्वारा प्राधिकरण की नवीन योजना क्रमांक 62 का शुभारम्भ दिनांक 31/08/2017 को किया गया है| लगभग 298 एकड़ की इस योजना में समस्त सुविधाओं एवं आवश्यकताओं को सम्मिलित किया गया है| इस योजना के अंतर्गत किसानो से प्राप्त भूमि के बाद 20 प्रतिशत भूमि जो उन्हें दी जा रही है, वो फ्रीहोल्ड होगी| इस योजना में किसानो से जमीन के अनुबंध सम्बन्धी कार्य तेज़ी से चल रहे हैं| योजना में माढोताल ब्रिज का निर्माण भी किया जा रहा है|विशेषताएं – 50 मीटर रोड सेक्शन सेन्ट्रल बर्ज कैरिज-वे एवं सर्विस रोड सहित ए.आर.पी.-4 मार्ग, आसपास के आवागमन हेतु ए.आर.पी.-4 मार्ग पर 3 अंडर ब्रिज, मुख्य मार्ग के दोनों तरफ ग्रुप हाउसिंग, 4 प्रायमरी एवं एक हायर सेकेंडरी स्कूल, कम्युनिटी हॉल, पुलिस चौकी, खेल का मैदान, उद्यान, योजना का 17% हरित क्षेत्र, मनोरंजन हेतु 1731 वर्ग मीटर में क्लब, योग एवं मैडिटेशन सेंटर, सीवेज प्रणाली एवं भूमिगत नाली, जलप्रदाय, केबल/बिजली के तारों हेतु यूटिलिटी डक्ट|
जबलपुर विकास प्राधिकरण के द्वारा प्राधिकरण की नवीन योजना क्रमांक 64 का शुभारम्भ दिनांक दिनांक 17/05/2018 को किया गया है| लगभग 225.36 एकड़ की इस योजना में समस्त सुविधाओं एवं आवश्यकताओं को सम्मिलित किया गया है| इस योजना के अंतर्गत किसानो से प्राप्त भूमि के बाद 20 प्रतिशत भूमि जो उन्हें दी जा रही है, वो फ्रीहोल्ड होगी| इस योजना में किसानो से जम्में के अनुबंध सम्बन्धी कार्य तेज़ी से चल रहे हैं| योजना में 48 मीटर चौड़ी एवं 1.30 किमी. लम्बाई की एस.आर. - 3 सड़क का निर्माण भी प्रारम्भ हो चुका है|विशेषताएं – 48 मीटर रोड सेक्शन सेन्ट्रल बर्ज कैरिज-वे एवं सर्विस रोड सहित एस.आर. - 3 सड़क, योजना के एक ओर वृहद आवासीय नियोजन, साइकिल ट्रैक, रिक्शा पार्किंग, स्ट्रीट लाइट, बस स्टॉप, फुटपाथ, कन्वेंशन शॉपिंग सेंटर, मैरिज गार्डन, मल्टीयूटिलिटी ज़ोन, उद्योग हेतु बड़े भूखंडों सहित वृहद औद्योगिक क्षेत्र, फायर स्टेशन, विद्युत सब स्टेशन, शॉपिंग काम्प्लेक्स, हेल्थ सेंटर/नर्सिंग होम, स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, स्कूल, पुलिस स्टेशन, कम्युनिटी सेंटर, खेल का मैदान, उद्यान, महानगरों की तर्ज पर सेक्टर प्लानिंग, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट/सीवेज पम्पिंग हाउस, पर्याप्त पार्किंग सुविधा, योजना का 10% हरित क्षेत्र, सार्वजनिक एवं अर्धसार्वजनिक सुविधाएँ, सीवेज प्रणाली एवं भूमिगत नाली, जलप्रदाय, केबल/बिजली के तारों हेतु यूटिलिटी डक्ट|
मध्यम आय वर्ग के हितग्राहियों हेतु 48 नग एम. आई. जी. फ्लैट्स (2 BHK) का निर्माण कार्यकुल प्रस्तावित भवनों की संख्या – 48 नगकुल अनुमानित लागत – 12,04,46,780/-प्रत्येक फ्लैट का निर्मित क्षेत्रफल – 1160 वर्गफुटलोकेशन – उखरी चौक के पास, शाताब्दीपुरम, जबलपुर
उच्च आय वर्ग के हितग्राहियों हेतु 27 नग विला का निर्माण कार्यकुल प्रस्तावित विला की संख्या – 27 नगयोजना का कुल प्रस्तावित क्षेत्रफल – 40382 वर्गफुटकुल अनुमानित लागत – 9 करोड़ रूपयेप्रत्येक विला का निर्मित क्षेत्रफल – 1300 वर्गफुटलोकेशन – कचनार सिटी गेट के पास, विजयनगर, जबलपुर
निम्न आय वर्ग के हितग्राहियों हेतु 104 नग एल.आई.जी. भवनों का निर्माण कार्यकुल प्रस्तावित भवनों की संख्या – 104 नग (ब्लॉक ए 48 + ब्लॉक बी 56)कुल प्रस्तावित क्षेत्रफल – 34800 वर्गफुटकुल अनुमानित लागत – 9.87 करोड़ रूपयेलोकेशन – बसंत विहार, बाजनामठ के पास, जबलपुर
मध्यम आय वर्ग के हितग्राहियों हेतु 21 नग एम.आई.जी. भवनों का निर्माण कार्यकुल प्रस्तावित भवनों की संख्या – 21 नग (डुप्लेक्स)प्रत्येक भवन का निर्मित क्षेत्रफल – 1817 वर्गफुटकुल प्रस्तावित क्षेत्रफल – 31500 वर्गफुटकुल अनुमानित लागत – 6.27 करोड़ रूपयेलोकेशन – बसंत विहार, बाजनामठ के पास, जबलपुर
वृहद वाणिज्यिक परिसर का निर्माण कार्य-प्रस्तावित क्षेत्रफल – 2871.73 वर्ग मीटरबेसमेंट एरिया – 1010.00 वर्गमीटरअनुमानित लागत – 5.67 करोड़ रूपयेप्रस्तावित निर्माण कार्य – 41 दुकानें (भूतल), 22 ऑफिस चेंबर (प्रथम तल), 28 रूम (द्वितीय तल)लोकेशन – आई.एस.बी.टी. के पश्चिम की ओर, जबलपु
वृहद आवासीय सह वाणिज्यिक परिसर का निर्माण कार्यप्रस्तावित क्षेत्रफल – 4561.60 वर्ग मीटरकुल प्रस्तावित निर्माण – बेसमेंट एवं G+6भूतल पर दुकानों की संख्या – 26प्रथम तल पर ऑफिस चेंबर – 21द्वितीय से छठवां तल – 20 (3 BHK) + 40 (2 BHK)अनुमानित लागत – 18.58 करोड़लोकेशन – दीनदयाल चौक के पास, जबलपुर
प्राधिकरण द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के हितग्राहियों हेतु विभिन्न योजनाओं में ई.डब्ल्यु.एस. भवन एवं भूखंड विकसित किये गए हैं- प्रकार कुल संख्या योजना ई.डब्ल्यु.एस. भवन 1072 यो.क्र. 2ब, यो.क्र. 11(द्वि.च.), यो.क्र. 41 ई.डब्ल्यु.एस. भूखंड 101 यो.क्र. 11(द्वि.च.), यो.क्र. 41 विज्ञापन – आवेदन फॉर्म –
जबलपुर विकास प्राधिकरण द्वारा शहर के हृदय स्थल सिविक सेंटर में बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं समेत सभी नागरिकों हेतु एक सुव्यवस्थित मनोरंजन स्थल की परियोजना विकसित की जा रही है| इस परियोजना में बाल उद्यान, लाइब्रेरी, वृहद स्विमिंग पूल, चिल्ड्रेन एम्यूजमेंट एरिया, कैफेटेरिया एवं पर्याप्त पार्किन की सुविधा उपलब्ध होगी|
दीनदयाल चौक के समीप नवनिर्मित अंतर्राज्यीय बस टर्मिनस से उत्तर दिशा की ओर महाराजपुर बाईपास मार्ग तक 50 मीटर चौड़ी एम.आर.-4 का निर्माण, माढोताल तालाब क्षेत्र में उक्त सड़क का कुछ भाग होने तथा तालाब में सड़क निर्मित नहीं कराये जा सकने की दशा में एवं शहर के विभिन्न तालाबों के संरक्षण एवं संवर्धन के सम्बन्ध में मा. उच्च न्यायालय द्वारा जनहित याचिका क्र. 6932/11 में वर्ष 2011 से स्थगन प्रभावशील होने से मास्टर प्लान में प्रावधानित उक्त मार्ग की कार्यवाही स्थगित थी, जिससे आई.एस.बी.टी. क्षेत्र में यातायात का भारी दवाब था|प्राधिकरण द्वारा उक्त स्थिति को देखते हुए तालाब के ऊपर से ब्रिज निर्माण तथा तालाब के सौन्दर्यीकरण एवं अस्तित्व बनाये रखने के लिए डीसिल्टिंग के लिए कार्ययोजना तैयार कराई गई ताकि मार्ग का निर्माण प्रशस्त हो सके| उक्त महत्वपूर्ण प्रकरण पर दिनांक 22/08/2016 को मा. उच्च न्यायालय द्वारा तालाब के मूल स्वरुप को सुरक्षित रखते हुए जेडीए को ब्रिज निर्माण की अनुमति प्रदान कर दी गई| ब्रिज का निर्माण कार्य प्रगति पर है|माढोताल ब्रिज की लंबाई – 146.60 मीटरमाढोताल ब्रिज की चौड़ाई – 12.00 मीटरनिर्माण कार्य की संभावित लागत – 7.053 करोड़
जबलपुर विकास प्राधिकरण द्वारा योजना क्रमांक 11 द्वितीय चरण शताब्दीपुरम् में 1 लाख वर्गफुट क्षेत्र का वृहद, सुव्यवस्थित एवं दिव्यांगजनों हेतु आधुनिक पार्क का निर्माण किया जा रहा है| इसमें प्रवेश द्वार, चारों तरफ दीवार, वृहद पार्किंग, टिकिट काउंटर, वाटर बॉडी, टॉयलेट ब्लाक, मेडिटेशन सेंटर, जिम उपकरण, लॉन्स, केन्टीन, जॉगिंग ट्रैक, इनर पाथवे, आउटर पाथवे, वॉलीबाल एवं बास्केट बाल कोर्ट जैसी सुविधाएँ उपलब्ध होंगी|