डिसिल्वा रतनशी हा. से. स्कूल का उन्नयन कार्य

जबलपुर विकास प्राधिकरण द्वारा शहर के प्रतिष्ठित डिसिल्वा रतनशी हा. से. स्कूल बल्देवबाग को गैर योजना मद से 53 लाख रूपये स्वीकृत किये गए| उक्त मद से स्कूल में 2 बड़े हॉल, 4 बाथरूम एवं बाउंड्रीवाल का निर्माण किया गया है|

मेडिकल वार्डों का उन्नयन

जबलपुर विकास प्राधिकरण द्वारा गैर योजना मद से नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के 5 वार्डों का उन्नयन कार्य किया गया है|

अंतर्राज्यीय बस टर्मिनस (आई.एस.बी.टी.)

    पं. दीनदयाल उपाध्याय के नाम से नामकरण किये गए इस अंतर्राज्यीय बस टर्मिनस का उद्घाटन दिनांक 29/01/2016 को किया गया|

बस टर्मिनस का कुल क्षेत्र – 64625 वर्गमीटर

बस टर्मिनस की कुल निर्माण लागत – 30.06 करोड़

अधोसंरचना हेतु भूमि – 10870 वर्गमीटर

अन्य उपयोग (पेट्रोल पंप) – 1450 वर्गमीटर

बसों हेतु प्लेटफार्म की संख्या – 57