जबलपुर विकास प्राधिकरण द्वारा योजना क्रमांक 11 द्वितीय चरण शताब्दीपुरम् में 1 लाख वर्गफुट क्षेत्र का वृहद, सुव्यवस्थित एवं दिव्यांगजनों हेतु आधुनिक पार्क का निर्माण किया जा रहा है| इसमें प्रवेश द्वार, चारों तरफ दीवार, वृहद पार्किंग, टिकिट काउंटर, वाटर बॉडी, टॉयलेट ब्लाक, मेडिटेशन सेंटर, जिम उपकरण, लॉन्स, केन्टीन, जॉगिंग ट्रैक, इनर पाथवे, आउटर पाथवे, वॉलीबाल एवं बास्केट बाल कोर्ट जैसी सुविधाएँ उपलब्ध होंगी|