नवीन योजना क्रमांक 64 सुभाषचंद्र बैनर्जी नगर
जबलपुर विकास प्राधिकरण के द्वारा प्राधिकरण की नवीन योजना क्रमांक 64 का शुभारम्भ दिनांक दिनांक 17/05/2018 को किया गया है| लगभग 225.36 एकड़ की इस योजना में समस्त सुविधाओं एवं आवश्यकताओं को सम्मिलित किया गया है| इस योजना के अंतर्गत किसानो से प्राप्त भूमि के बाद 20 प्रतिशत भूमि जो उन्हें दी जा रही है, वो फ्रीहोल्ड होगी| इस योजना में किसानो से जम्में के अनुबंध सम्बन्धी कार्य तेज़ी से चल रहे हैं| योजना में 48 मीटर चौड़ी एवं 1.30 किमी. लम्बाई की एस.आर. - 3 सड़क का निर्माण भी प्रारम्भ हो चुका है|
विशेषताएं – 48 मीटर रोड सेक्शन सेन्ट्रल बर्ज कैरिज-वे एवं सर्विस रोड सहित एस.आर. - 3 सड़क, योजना के एक ओर वृहद आवासीय नियोजन, साइकिल ट्रैक, रिक्शा पार्किंग, स्ट्रीट लाइट, बस स्टॉप, फुटपाथ, कन्वेंशन शॉपिंग सेंटर, मैरिज गार्डन, मल्टीयूटिलिटी ज़ोन, उद्योग हेतु बड़े भूखंडों सहित वृहद औद्योगिक क्षेत्र, फायर स्टेशन, विद्युत सब स्टेशन, शॉपिंग काम्प्लेक्स, हेल्थ सेंटर/नर्सिंग होम, स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, स्कूल, पुलिस स्टेशन, कम्युनिटी सेंटर, खेल का मैदान, उद्यान, महानगरों की तर्ज पर सेक्टर प्लानिंग, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट/सीवेज पम्पिंग हाउस, पर्याप्त पार्किंग सुविधा, योजना का 10% हरित क्षेत्र, सार्वजनिक एवं अर्धसार्वजनिक सुविधाएँ, सीवेज प्रणाली एवं भूमिगत नाली, जलप्रदाय, केबल/बिजली के तारों हेतु यूटिलिटी डक्ट|