दीनदयाल चौक के समीप नवनिर्मित अंतर्राज्यीय बस टर्मिनस से उत्तर दिशा की ओर महाराजपुर बाईपास मार्ग तक 50 मीटर चौड़ी एम.आर.-4 का निर्माण, माढोताल तालाब क्षेत्र में उक्त सड़क का कुछ भाग होने तथा तालाब में सड़क निर्मित नहीं कराये जा सकने की दशा में एवं शहर के विभिन्न तालाबों के संरक्षण एवं संवर्धन के सम्बन्ध में मा. उच्च न्यायालय द्वारा जनहित याचिका क्र. 6932/11 में वर्ष 2011 से स्थगन प्रभावशील होने से मास्टर प्लान में प्रावधानित उक्त मार्ग की कार्यवाही स्थगित थी, जिससे आई.एस.बी.टी. क्षेत्र में यातायात का भारी दवाब था|

प्राधिकरण द्वारा उक्त स्थिति को देखते हुए तालाब के ऊपर से ब्रिज निर्माण तथा तालाब के सौन्दर्यीकरण एवं अस्तित्व बनाये रखने के लिए डीसिल्टिंग के लिए कार्ययोजना तैयार कराई गई ताकि मार्ग का निर्माण प्रशस्त हो सके| उक्त महत्वपूर्ण प्रकरण पर दिनांक 22/08/2016 को मा. उच्च न्यायालय द्वारा तालाब के मूल स्वरुप को सुरक्षित रखते हुए जेडीए को ब्रिज निर्माण की अनुमति प्रदान कर दी गई| ब्रिज का निर्माण कार्य प्रगति पर है|

माढोताल ब्रिज की लंबाई – 146.60 मीटर

माढोताल ब्रिज की चौड़ाई – 12.00 मीटर

निर्माण कार्य की संभावित लागत – 7.053 करोड़