योजना क्र. 18 – रीक्रिएशन एरिया एलॉग वाटर बॉडी विकास कार्य (कैफ़ेटेरिया)
जबलपुर विकास प्राधिकरण द्वारा शहर के हृदय स्थल सिविक सेंटर में बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं समेत सभी नागरिकों हेतु एक सुव्यवस्थित मनोरंजन स्थल की परियोजना विकसित की जा रही है| इस परियोजना में बाल उद्यान, लाइब्रेरी, वृहद स्विमिंग पूल, चिल्ड्रेन एम्यूजमेंट एरिया, कैफेटेरिया एवं पर्याप्त पार्किन की सुविधा उपलब्ध होगी|